बाजार में तेजी जारी, सैंसेक्स 128 अंक और मजबूत

Wednesday, Jul 20, 2016 - 06:25 PM (IST)

मुंबईः बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आई और बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 128.27 अंक की बढ़त के साथ 27,915.89 अंक पर बंद हुआ। औषधि कम्पनियों की अगुवाई में यह तेजी आई। 3 भारतीय कम्पनियों को अमरीकी बाजार में क्रेस्टर का जेनेरिक संस्करण बेचने की मंजूरी के बाद औषधि कम्पनियों के शेयर मजबूत हुए।  साथ ही मानसून के अबतक बेहतर रहने से कृषि उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ आय बढऩे तथा संसद के मौजूदा सत्र में जी.एस.टी. विधेयक के पारित होने की उम्मीद से धारणा मजबूत बनी हुई है। सन फार्मा, ग्लेनमार्क तथा अरबिंदो आज चमक में रहे और इनके शेयर क्रमश: 1.89 प्रतिशत 2.39 प्रतिशत तथा 5.09 प्रतिशत मजबूत हुए।  

 

हालांकि आईटी कम्पनी विप्रो 1.97 प्रतिशत गिरकर 538.60 रुपए पर बंद हुआ। कम्पनी का शुद्ध लाभ जून को समाप्त तिमाही में 6.0 प्रतिशत कम रहा है, जिससे शेयर पर असर पड़ा। बाजार ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के वृद्धि के अनुमान को थोड़ा कम किए जाने को अहमियत नहीं दी। साथ ही आई.एम.एफ. ने ब्रिटेन के यूरोपियन संघ से अलग होने के फैसले से वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता की भी बात कही है।   

 

जियोजीत बी.एन.पी. परिबा फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कम्पनियों के वित्तीय परिणाम बेहतर रहने तथा जी.एस.टी. विधेयक पारित होने की उम्मीद से लिवाली की गई। एेसा लगता है कि बाजार ने आई.एम.एफ. के वृद्धि को कम किए जाने के अनुमान को तवज्जो नहीं दिया।’’ तीस शेयरों वाला सैंसेक्स थोड़ी गिरावट के साथ 27,775.70 अंक पर खुला और बाद में 27,935.18 अंक से 27,759.71 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 128.27 अंक या 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,915.89 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 37.30 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,565.85 अंक पर बंद हुआ।

Advertising