बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 18 अंक गिरा और निफ्टी 10700 के नीचे खुला

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 09:23 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 18.24 अंक यानि 0.05 फीसदी बढ़कर 35,198.08 पर और निफ्टी 24.45 अंक यानि 0.23 फीसदी चढ़कर 10,693.35 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 116 अंक गिरकर 25974 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मेटल में 0.80 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.68 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
ईरान पर दोबारा आर्थिक प्रतिबंध से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 3 अंकों की बढ़त के साथ 24,360.21 के स्तर पर, नैस्डैक 6.39 अंक गिरकर 6,815.48 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.71 अंक यानि 0.027 फीसदी गिरकर 2,671.92 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 95.73 अंक यानि 0.43 फीसदी गिरकर 22,412.96 के स्तर पर, हैंग सेंग 7.45 अंक यानि 0.02 फीसदी बढ़कर 30,410.26 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 22.50 अंक यानि करीब 0.21 फीसदी गिरकर 10,718.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, वेदांता, टीसीएस, यस बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील

टॉप लूजर्स
एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, एसबीआई, ऐक्सिस बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News