शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 975 अंक लुढ़का और निफ्टी 10170 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 09:22 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 975.13 अंक यानी 2.81 फीसदी गिरकर 33,785.76 पर और निफ्टी 290.30 अंक यानी 2.78 फीसदी गिरकर 10,169.80 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.12 फीसदी गिरकर और मिडकैप इंडेक्स 1.85 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

PunjabKesari

बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंक, मेटल और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.93 फीसदी, बैंक निफ्टी 3.08 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 3.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
टेक शेयरों की जोरदार पिटाई से अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस में 8 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 832 अंक यानी 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ 25,599 के स्तर पर, नैस्डैक 316 अंक यानी 4.1 फीसदी गिरकर 7,422 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 95 अंक यानी 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,785.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में भी जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 818 अंक यानी 3.6 फीसदी गिरकर 22,689 के स्तर पर, हैंग सेंग 838 अंक यानी 3.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,355 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
ओएनजीसी, गेल

टॉप लूजर्स
बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, आइशर मोटर्स, यस बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News