शेयर बाजार में भारी गिरावट, सैंसेक्स 447 अंक गिरकर बंद

Friday, Sep 22, 2017 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में आज सैंसेक्स 31 अंक गिरकर 32339 अंक पर और निफ्टी 28 अंक लुढ़ककर 10094 अंक पर खुला था।  कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 447.60 अंक यानि 1.38 फीसदी घटकर 31,922.44 पर और निफ्टी 157.50 अंक यानि 1.56 फीसदी घटकर 9,964.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

इन कारणों से गिरी मार्कीट
फॉर्च्यून फिस्कल के डायरेक्टर जगदीश ठक्कर के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया द्वारा प्रशांत महासागर में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किए जाने की आशंका है। इससे एशियाई बाजारों में कमजोरी आई है। एशियाई बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय मार्कीट पर दिखा।  ग्लोबल रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने 1999 के बाद पहली बार चीन की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग घटाई है। इसका असर शंघाई मार्कीट पर हुआ। अमरीका ने नॉर्थ कोरिया पर नया प्रतिबंध लगाया है। नॉर्थ कोरिया पर नया प्रतिबंध लगाते हुए अमरीका ने कहा है कि वह वहां से कारोबार करने वाली कंपनियों से कोई संबंध नहीं रखेगा। 

आज के टॉप गेनर 
CYIENT    
RAJESHEXPO    
DENABANK    
HCLTECH    
VAKRANGEE

आज के टॉप लुसर
PCALAB    
IBREALEST    
RELCAPITAL    
JINDALSTEL    
NATIONALUM

Advertising