शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सैंसेक्स 362 अंक गिरकर बंद

Tuesday, Aug 29, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय बाजारों में भी आज कमजोरी देखने को मिली। आज सुबह  सैंसेक्स 26 अंक लुढ़ककर 31725 अंक पर खुला वहीं निफ्टी 26 अंक गिरकर 9886 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 362.43  अंक यानि 1.14 फीसदी गिरकर 31,388.39 पर और निफ्टी116.75 अंक यानि 1.18 फीसदी गिरकर 9,796.05  पर बंद हुआ है।

मिडकैप शेयर भी रहे कमजोर
दिग्गज शेयरों की सुस्ती के बीच आज स्मॉल कैप और मिड कैप शेयर भी कमजोर नजर आए हैं। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 15650 के स्तर पर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 15278 के आसपास बंद हुआ है वहीं बी.एस.ई. का आयल और गैस इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है।

|ऑटो शेयरों में जोरदार बिकवाली
बैंकिंग, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, आई.टी. और ऑटो शेयरों में जोरदार बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.1 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 0.9 फीसदी और आई.टी. इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिग शेयरों पर भी आज भारी दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 24128 के स्तर पर बंद हुआ है।
 



आज के टॉर गेनर 
BAJAJHLDNG    
RBLBANK    
GHCL    
RELINFRA    
KEC

आज के टॉर लुसर
JPASSOCIAT
INDIACEM    
JETAIRWAYS    
DEN    87.05    
J&KBANK

Advertising