लाल निशान पर बाजार बंद ,सैंसेक्स 152 अंक गिरा

Friday, Jun 23, 2017 - 03:52 PM (IST)

नई दिल्लीः लंबे वीकेंड से पहले घरेलू बाजारों में आज मुनाफावसूली देखने को मिली है। सैंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 152.53  अंक यानि 0.49 फीसदी घटकर 31,138.21 पर और निफ्टी 55.05 यानि0.57अंक घटकर 9,574.95 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली है। बी.एस.ई. के मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है।

पावर शेयरों में मजबूती
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी तक गिरकर 23,542.75 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1 फीसदी की कमजोरी आई है। तकरीबन सभी सेक्टर आज लाल निशान में बंद हुए।
 

Advertising