बाजार में गिरावट, सैंसेक्स 106 अंक गिरकर 33618 पर हुआ बंद

Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स  105.85  अंक यानि 0.31  फीसदी गिरकर 33,618.59  पर और निफ्टी 29.30 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर 10,370.25 पर बंद हुआ। एशियाई और अमरीकी बाजारों से मिले-जुले संकेतों से आज शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 2.21 अंक यानि 0.01 फीसदी बढ़कर 33,726.65 पर और निफ्टी 11.65 अंक यानि 0.11 फीसदी गिरकर 10,387.9 पर खुला था।

मिडकैप इंडेक्स पंहुचा उच्चतम स्तर तक
आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 17093.66 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट होकर 20098.35 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20179 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.25 फीसदी बढ़कर 18214 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18273.66 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा था।

बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर बंद
आज पीएसयू बैंक, आईटी, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.2 फीसदी गिरकर 25,846.4 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 0.5 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.9 फीसदी, पावर 
इंडेक्स में 0.4 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर
NAUKRI     
NCC     
MCLEODRUSS     
PIIND     
GATI

आज के टॉप लुसर
RNAVAL     
RTNPOWER     
GMRINFRA     
FRETAIL     
RCOM

Advertising