सेंसैक्स 100 अंक गिरा, शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्लीः गुरुवार के कारोबारी सत्र में भी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। प्रमुख सूचकांक सेंसैक्स 105.76 अंकों की गिरावट के बाद 27,733.32 के स्तर पर और निफ्टी 37.00 अंकों की कमजोरी के साथ 8578.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

अगर इंडेक्स की बात की जाए तो एफएमसीजी (0.03), फार्मा (0.42) और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.53 फीसदी), ऑटो (0.98 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.27 फीसदी), आईटी(0.67 फीसदी), मेटल (0.85 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.73 फीसदी) और प्राइवेट बैंक में (0.48 फीसदी) की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मिडकैप (0.54 फीसदी) और स्मॉलकैप (0.14 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 35 लाल निशान और 16 बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। टॉप यूजर्स की सूची में टाटा ग्रुप के शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर डीवीआर (3.74 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.29 फीसदी), टाटा पावर (3.03 फीसदी) और टाटा स्टील (2.58 फीसदी) में देखने को मिल रही है। साथ ही इंफ्राटेल के शेयर्स में भी 3.20 फीसदी की गिरावट है। वहीं सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी (1.32 फीसदी), सनफार्मा (1.02 फीसदी), डॉ रेड्डी (0.85 फीसदी), एचडीएफसी (0.55 फीसदी) और अदानी पोर्ट्स (0.54 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिली। सेंसैक्स 79.39 प्रतिशत चढ़कर 27,915.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 8,615.25 अंक पर स्थिर है ।  


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News