नए शिखर पर बाजार, सैंसेक्स 37607 पर और निफ्टी 11350 के पार बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार नई उंचाई पर बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 112.18 अंक यानि 0.30 फीसदी बढ़कर 37,606.58 पर और निफ्टी 37.15 अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 11,356.70 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सैंसेक्स 37644 पर और निफ्टी 11363 के उच्चस्तर पर पहुंच गया। निवेशकों की निगाह रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजों पर है, जिससे बाजार में कुल सतर्कता का रुख रहा।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.33 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.40 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में  गिरावट
बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 78 अंक गिरकर 27764 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.45 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.70 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.16 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

RIL की मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है। मंगलवार के कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की आरआईएल का मार्केट कैप 7.43 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो टीसीएस से ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.39 लाख करोड़ रुपए है। बता दें कि मार्केट कैप के मामले में लंबे समय से टीसीएस नंबर 1 कंपनी बनी हुई थी। कारोबार के दौरान आरआईएल के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा तेजी रही, जिसका फायदा कंपनी को हुआ।

टॉप गेनर्स
टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी लैब्स, एचयूएल, हीरो मोटोकॉर्प, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस

टॉप लूजर्स
आइडिया, ऐक्सिस बैंक, आइशर मोटर्स, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईटीसी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News