शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सैंसेक्स 37337 पर और निफ्टी 11270 के पार बंद

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार नई उंचाई पर बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 352.21 अंक यानि 0.95 फीसदी बढ़कर 37,336.85 पर और निफ्टी 111.05 अंक यानि 0.99 फीसदी बढ़कर 11,278.35 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान सैंसेक्स 37368 पर और निफ्टी 11282 के उच्चस्तर पर पहुंच गया।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.88 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.83 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में बढ़त
बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 210 अंक बढ़कर 27634 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.97 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.93 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.49 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

बाजार में तेजी की वजह
बड़ी कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बेहतर प्रदर्शन और रुपए के मजबूत होने से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा जीएसटी दरों में कटौती से उपभोग बढ़ने की संभावना तथा बेहतर मानसून की वजह से भी निवेशकों का भरोसा कायम हुआ है।

टॉप गेनर्स
आईटीसी, टाटा मोटर्स, टाइटन, हिंडाल्को, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो

टॉप लूजर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिया, टीसीएस, पावर ग्रिड, मारुति सुजुकी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News