बाजार की तेजी पर ब्रेक, सैंसेक्स 90.42 अंक गिरकर बंद

Wednesday, Oct 11, 2017 - 03:50 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 51 अंक बढ़कर 31976 अंक पर और निफ्टी 26 अंक चढ़कर 10043 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 90.42  अंक यानि0.28 फीसदी गिरकर 31,833.99 पर और निफ्टी 32.15  अंक यानि 0.32 फीसदी गिरकर 9,984.80   पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली हावी हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,804.6 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16,035.3 तक पहुंचा था। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 18,480 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 18,810 तक पहुंचा था। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.1 फीसदी तक टूटकर 16,711 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 17,032 तक पहुंचा था।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी की गिरावट के साथ 24,107.5 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पी.एस.यू. बैंक इंडेक्स में 2.4 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.9 फीसदी की कमजोरी आई है।

आज के टॉप गेनर
STRTECH    
BHARTIARTL
MMTC    
IL&FSTRANS
ADANITRANS

आज के टॉप लुसर
RELIGARE    
DHFL    
JMFINANCIL    
FSL
MARKSANS

Advertising