मिलेजुले रुख के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 66 अंक मजबूत

Wednesday, Jun 19, 2019 - 03:41 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 39112.74 जबकि निफ्टी 0.05 अंकों की गिरावट के साथ 11691.45 अंक पर बंद हुआ। देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 306 अंकों की मजबूती के साथ 39,345.63 पर जबकि निफ्टी 90 अंकों की बढ़त के साथ 11,781.50 पर खुला।

ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में टाटा स्टील लिमिटेड 3.15 फीसदी, जिंदल स्टील 7.05 फीसदी, नवकार कॉर्पोरेशन लिमिटेड 1.20 फीसदी, टाटा स्टील 17.40 फीसदी, कैन फिन होम्स लिमिटेड 13.30 फीसदी। वहीं एनएसई में टाटा स्टील 3.51 फीसदी, इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड 2.68 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.18 फीसदी,हिंदाल्को इंडस्ट्रीज 1.90 फीसदी, टाइटन 1.71 फीसदी के साथ टॉप गेनर्स रहे।

ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में जेट एयरवेज 7.45 फीसदी, जैन ईरीगेशन सिस्टम 2.85 फीसदी, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर 10.50 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 3.95 फीसदी, IFCI 0.73 फीसदी। वहीं एनएसई में येस बैंक 0.73 फीसदी, विप्रो 0.65 फीसदी, इंफ्राटेल 0.52 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.42 फीसदी, बीपीसीएल 0.40 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे। 

डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत खुला
बुधवार को रुपए में मजबूती के साथ शुरुआत हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ 69.52 रुपए के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की मजबूती के साथ 69.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।


 

jyoti choudhary

Advertising