बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सैंसेक्स 27 अंक गिरकर बंद

Thursday, Nov 02, 2017 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों में कमजोरी और दिसंबर में यू.एस. फेड रेट में बढ़ौतरी के संकेत दिए जाने से शेयर बाजार में आज कारोबार में सुस्ती देखी गई थी। हालांकि सैंसेक्स कल के रिकॉर्ड स्तर से 15 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33,615.84 पर खुला लेकिन निफ्टी की शुरुआत बुधवार के क्लोजिंग स्तर 10440 अंक पर हुई थी। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 27.05 अंक यानि 0.08 फीसदी घटकर 33,573.22  पर और निफ्टी 16.75  अंक यानि 0.16 फीसदी घटकर 10,423.75  पर बंद हुआ।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप शेयरों में खरीदारी होती दिखाई दी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

फार्मा शेयरों में तेजी
आज फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 3 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। वहीं बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि एफएमसीजी, ऑटो, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 25,430 के नीचे बंद हुआ है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आज के टॉप गेनर
INFIBEAM    
DIVISLAB    
HEXAWARE    
HINDCOPPER    
GHCL

आज के टॉप लुसर
UNIONBANK    
IDFCBANK    
TECHM    
HDIL    
APOLLOTYRE

Advertising