सैंसेक्स बढ़कर 28200 के पार, निफ्टी में 18 अंक की तेजी

Thursday, Feb 02, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः बजट के अगले दिन भी बाजार में तेजी का मूड कायम रहा है। सैंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सैंसेक्स 85 अंक यानी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 28,226.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानी 0.2 फीसदी बढ़कर 8734 के स्तर पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20,070 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 2.1 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.8 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की तेजी आई है।

बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 2.2 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि आज ऑटो, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में दबाव देखने को मिला है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.3 फीसदी और बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, डॉ रेड्डीज, बैंक ऑफ बड़ौदा, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल, कोल इंडिया और इंफोसिस 3.3-2 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को, एसीसी, टाटा मोटर्स, यस बैंक, हीरो मोटो, बजाज ऑटो और गेल 2.9-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कमिंस, डिवीज लैब और टाटा ग्लोबल ब्रेवरेजेज सबसे ज्यादा 11.1-5.6 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में विजया बैंक, पॉलि मेडी, आईएसजीईसी हैवी, रेप्को होम और टाटा मेटालिक्स सबसे ज्यादा 19.8-9.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।

Advertising