तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 25 अंक बढ़कर 33580 के पार

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 03:48 PM (IST)

नई दिल्लीः अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते आज भारतीय बाजार लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी ने ऊपर में 10374.3 का स्तर छुआ, सैंसेक्स 33670.2 तक पहुंचा था। हालांकि कमजोरी के माहौल में निफ्टी 10307.3 तक फिसला, जबकि सेंसेक्स ने 33468.3 तक गोता लगाया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 26.53 अंक यानि 0.08 फीसदी बढ़कर 33,588.08 पर और निफ्टी 6.45 अंक यानि 0.06 फीसदी चढ़कर 10,348.75 पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप शेयरों में हल्की खरीदारी दिखी है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा जोश नजर आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
आज पीएसयू बैंक, ऑटो, एफ.एम.सी.जी. और मेटल शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,736.25 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युलेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिखी है।

SIS में 17 फीसदी का उछाल
कारोबार में सिक्युरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज (इंडिया) के शेयरों में 15 फीसदी का उछाल आया। दरअसल, सितंबर क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 58.9 लाख रुपए रहा। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 2.13 करोड़ रुपए था। दूसरे क्वार्टर में प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल से कारोबार में बीएसई पर स्टॉक 16.52 फीसदी बढ़कर 1042 रुपए के हाई पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
इंफोसिस, सन फार्मा, रिलायंस, यस बैंक, आइशर मोटर्स, भेल, ऐक्सिस बैंक

टॉप लूजर्स
आइडिया सेल्युलर, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, अदानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, गेल, एशियन पेंट्स, एन.टी.पी.सी.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News