बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सैंसेक्स 174 अंक चढ़ा

Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः आर.बी.आई. की पॉलिसी रिव्यू के पहले आज शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी। सैंसेक्स 25 अंक बढ़कर 31522 अंक पर और निफ्टी 25 अंक की बढ़त के साथ 9884 अंक पर खुला था। कारोबार के अंत में आज  सैंसेक्स अंक  174.33 यानि 0.55 फीसदी बढ़कर 31,671.71 पर और निफ्टी 55.40 अंक यानि  0.56 फीसदी बढ़कर 9,914.90 पर बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

फार्मा, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.7 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,115 के करीब बंद हुआ है। मेटल, आईटी, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में थोड़ा दबाव देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर
-NATCOPHARM    
-MARKSANS    
-IPCALAB    
-GNFC    
-JPASSOCIAT

आज के टॉप लुसर
-DISHTV    
-SADBHAV    
-PERSISTENT    
-THERMAX    
-MCLEODRUSS

Advertising