टैलीकॉम सेक्टर में हाहाकार, 3 दिन बाद गिरा बाजार

Thursday, Sep 01, 2016 - 04:28 PM (IST)

मुंबईः मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी दूरसंचार सेवा के व्यावसायिक लांचिंग की घोषणा के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में टैलीकॉम सैक्टर में हाहाकार मच गया और 3 दिन बाद बाजार में गिरावट दर्ज की गई। ऑटो कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन तथा अगस्त में विनिर्माण क्षेत्र का पी.एम.आई. सूचकांक 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से बनी सकारात्मक धारणा पर टैलीकॉम कंपनियों में हुई बिकवाली भारी पड़ी और उतार-चढ़ाव से होता हुआ बी.एस.ई. का सैंसेक्स 28.69 अंक यानी 0.10 प्रतिशत तथा नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.55 अर्थात् 0.13 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।  

 

बी.एस.ई. के 20 में 15 समूह गिरावट में रहे। टैलीकॉम सैक्टर सबसे ज्यादा 5.67 प्रतिशत लुढ़क गया। रिलायंस जियो से कड़ी टक्कर की आशंका में टैलीकॉम कंपनियों में आईडिया के शेयर 10.48 प्रतिशत, अनिल अंबानी नीत आरकॉम के 8.81 प्रतिशत, देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता और सैंसेक्स की 30 कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के 6.37 प्रतिशत, टी.टी.एम.एल. के 2.83 प्रतिशत, टाटा कम्यूनिकेशंस के 2.78 प्रतिशत तथा इंफ्राटेल के 2.24 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, सरकारी दूरसंचार कंपनी एम.टी.एन.एल. में 1.17 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। श्री 

 

मुकेश अंबानी ने आज कंपनी की वार्षिक आम बैठक में जियो की व्यावसायिक लांचिंग की घोषणा की। इसके कनैक्शन 05 सितंबर से उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। दिसंबर तक वेलकम ऑफर के तहत वॉयस कॉल्स और डाटा मुफ्त दिए जाएंगे। दिसंबर के बाद भी रोमिंग समेत सभी वॉयस कॉल मुफ्त रहेंगे। कंपनी 50 रुपए में एक जीबी 4जी डाटा देगी। छात्रों को विशेष ऑफर के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। अधिकतम डाऊनलोड स्पीड 135 एम.बी.पी.एस. तक होगी।  

Advertising