बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 33115 अंक पर और निफ्टी 10220 के पार खुला

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 09:32 AM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। कारोबार की शुरुआत में आज सैंसेक्स 61.65 अंक यानि  0.19 फीसदी बढ़कर 33,114.69 पर और निफ्टी 36.35 अंक यानि फीसदी 0.36 चढ़कर पर 10,229.30 खुला। अमरीका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ा दी हैं। अमरीका में अब ब्याज दरें 1.25 फीसदी से बढ़कर 1.5 फीसदी हो गई हैं जिसका असर शेयर बाजार पर देखने के मिलेगा। हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से थोड़ा दबाव जरूर दिख रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 33,095 के स्तर पर और निफ्टी 16.5 अंक बढ़कर 10,209.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी मजबूत हुआ है।

बैंक निफ्टी सपाट 
रियल्टी, फार्मा, मेटल, मीडिया, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों से बाजार को सहारा मिला है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 24,993 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी और पावर शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।

टॉप गेनर्स
वेदांता, ओएनजीसी, एचपीसीएल, टेक महिंद्रा, अंबुजा सीमेंट्स, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, भारती एयरटेल, भेल

टॉप लूजर्स
टीसीएस, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी, आईटीसी, एचयूएल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News