''2017 में सैंसेक्स के 30,000 पार करने की उम्मीद''

Thursday, Jun 02, 2016 - 10:16 AM (IST)

मुंबई: अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि अन्य वैश्विक शेयर बाजारों की तुलना में भारतीय शेयर बाजार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और उसे उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक सैंसेक्स अब तक के सबसे ऊंचे 30,000 अंक के आंकड़े को पार कर लेगा।

मॉर्गन स्टेनली इंडिया के इक्विटी शोध प्रमुख रिधम देसाई ने यहां पत्रकारों से कहा कि सैंसेक्स का अगले साल मार्च तक तेजडिय़ा आधारित लक्ष्य 30,000 अंक है जबकि सामान्य स्थिति में यह 27,500 अंक रहने की उम्मीद है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों का सूचकांक सैंसेक्स 0.17 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 26,713 अंक पर बंद हुआ।

Advertising