सैंसेक्स 161 और निफ्टी 56 अंक चढ़कर बंद

Friday, Sep 01, 2017 - 03:58 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार आज हल्की बढ़त के साथ खुला था। सैंसेक्स करीब 60 अंकों की बढ़त के साथ 31789 के लेवल पर और निफ्टी 7 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 9924 के स्तर पर खुला। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 161.74  अंक यानि 0.51  फीसदी बढ़कर 31,892.23  पर और निफ्टी 56.50 अंक यानि 0.57 फीसदी बढ़कर पर 9,974.40 बंद हुआ है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छा जोश नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ है।

ऑटो इंडेक्स में बढ़त
ऑटो, मेटल, मीडिया, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 2 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 2.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 24,434 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के टॉप गेनर 
-SUNTV    
-DRREDDY    
-CENTRALBK    
-HCC    37
-JMFINANCIL

आज के टॉर लुसर
-RELIGARE    
-KANSAINER    
-INFIBEAM    
-SCI    96.55    
-SREINFRA

Advertising