RBI मीटिंग के पहले सैंसेक्स 100 अंक मजूबत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला। कारोबार के शुरू में सैंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 33,439 और निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 10274 के स्तर पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 100 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 10263 के स्तर पर है। कारोबार के दौरान ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में 1.54 फीसदी बढ़त है। मंगलवार को सैंसेक्स 33,370 और निफ्टी 10,245 के स्तर पर बंद हुए थे।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स डीवीआर, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यस बैंक में 4.2 फीसदी तक तेजी देखी जा रही है। वहीं, लॉर्जकैप में एचपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, यूपीएल, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी में 1.2 फीसदी तक की गिरावट है।

मिडकैप में एसजेवीएन, भारत फोर्ज, नाल्को, आरबीएल बैंक और डिवीज लैब में 3 फीसदी तक तेजी है। वहीं, वक्रांगी, ओरेकल फाइनेंशियल, एनबीसीसी और सन टीवी में 5 फीसदी तक गिरावट है। स्मॉलकैप में मोनेट इस्पात, उज्जास एनर्जी, आईटीआई, डी-लिंक इंडिया और क्यूपिड में 9 फीसदी तक तेजी है। वहीं, गैलेंट इस्पात, टीआरएफ में गिरावट है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News