चार साल में सेमीकंडक्टर व्यापार दोगुना होने की उम्मीदः एचसीएल टेक
punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2023 - 03:12 PM (IST)

बार्सिलोनाः सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज को अपना सेमीकंडक्टर सेवा कारोबार अगले तीन-चार साल में दोगुना होने की उम्मीद है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष अमीर सैथू ने कहा कि समूह की फर्म द्वारा स्थापित किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक चिप संयंत्रों से उसकी क्षमता बढ़ेगी और इसका असर उसके सेमीकंडक्टर सेवा कारोबार में वृद्धि के रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि एचसीएल समूह ‘कम्पाउंड सेमीकंडक्टर की योजना' के तहत इलेक्ट्रॉनिक चिप संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन करने वाली कंपनियों में से एक है और चिप के प्रसंस्करण में एचसीएल टेक्नोलॉजीज एचसीएल कॉरपोरेट का सहयोग करेगी।
सैथू ने कहा, “एचसीएल टेक्नोलॉजीज का जिन क्षेत्रों, खासकर इंजीनियरिंग सेवाओं में मुख्य रूप से ध्यान है, वह सेमीकंडक्टर चिप है। हमारी योजना अपने व्यापार को दोगुना करने की है। इसके लिए तीन-चार साल की एक आंतरिक योजना है। मैं सिर्फ तीन या चार साल इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि यह जारी है और हम इसके लिए पर्याप्त मांग देख रहे हैं।” उन्होंने कहा कि एचसीएल समूह की सेमीकंडक्टर वेफर फैब्रिकेशन इकाई को सरकार से मंजूरी मिलने के डेढ़-दो साल में बना लिया जाएगा। इसके लिए वित्त का भी इंतजाम कर लिया गया है।