बाजार में फिर बिकवाली हावी, सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का, निफ्टी 17900 के नीचे
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू शेयर बाजार में फिर बिकवाली हावी हो गई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 150 अंक लुढ़का जबकि निफ्टी फिसलकर 17900 के नीचे पहुंच गया है। शुरूआती कारोबार में IT सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। इससे पहले वैश्विक बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और महंगाई के बढ़ते आकड़ों के कारण निवेशक चिंता में दिखे। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में एक बार फिर गिरावट दिख रही है।