आत्मनिर्भर भारत अभियान जन आंदोलन का रूप ले रहा है: कोविंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। राष्ट्रपति ने सोमवार को यहां 72वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा कि हमारा जीवंत लोकतंत्र, हमारे कर्मठ और प्रतिभावान देशवासी विशेषकर हमारी युवा आबादी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को ऊर्जा प्रदान कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘वस्तुओं और सेवाओं के लिए हमारे देशवासियों की मांग को पूरा करने के घरेलू प्रयासों और आधुनिक टेक्नॉलॉजी के प्रयोग से भी इस अभियान को शक्ति मिल रही है। इस अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देकर रोज़गार पैदा करने के कदम उठाए गए हैं। साथ ही स्टार्ट-अप इको सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाकर आर्थिक विकास में योगदान कर रहे हैं। यह अभियान हमारे उन राष्ट्रीय संकल्पों को पूरा करने में भी सहायक होगा जिन्हें नए भारत की परिकल्पना के तहत, देश की आजादी के 75वें वर्ष तक, यानी सन 2022 तक हासिल करने का लक्ष्य रखा है।'' 

कोविंद ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए, ‘अन-लॉकिंग'की प्रक्रिया को सावधानी के साथ, चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया। इस कदम से अर्थ-व्यवस्था में फिर से मजबूती दिखाई देने लगी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में दर्ज की गई जी.एस.टी. की रिकॉर्ड वृद्धि और विदेशी निवेश के लिए आकर्षक अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का उभरना, तेजी से हो रही हमारी आर्थिक सुधार के सूचक हैं। सरकार ने मध्यम और लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किया है, आसान ऋण प्रदान करके उद्यम-शीलता को बढ़ावा दिया है और व्यापार में प्रयोग को प्रेरित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं।'' राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘कोरोना की लगभग एक वर्ष की अप्रत्याशित अग्नि-परीक्षा के बावजूद, भारत हताश नहीं हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास से भरपूर होकर उभरा है। हमारे देश में आर्थिक मंदी, थोड़े समय के लिए ही रही।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News