HDFC के बाद निजी सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने उठाया बड़ा कदम, आपके बचत खाते पर चलाई कैंची
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी और निजी बैंकों में एफडी और जमा पर ब्याज दरें घटाने की होड़ मच गई है। इस दौड़ में अब निजी सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हो गया है। बैंक ने अपनी बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि सेविंग अकाउंट पर ज्यादा ब्याज नहीं मिलेगा।
बैंक ने यह कदम उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी एचडीएफसी बैंक द्वारा इसी तरह के कदम की घोषणा के कुछ दिन बाद उठाया गया है। एचडीएफसी ने आरबीआई द्वारा लगातार दो बार ब्याज दरों में कटौती के बाद जमा पेशकश में कटौती की घोषणा की थी।
वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के जमाकर्ताओं को 50 लाख रुपए तक के बचत बैंक शेष पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो एचडीएफसी बैंक की पेशकश के समान है। 50 लाख रुपए से अधिक के शेष के लिए यह 3.25 प्रतिशत होगी। आईसीआईसीआई बैंक की संशोधित दरें बुधवार यानी आज से लागू हो गईं।
देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई वर्तमान में बचत बैंक खातों के लिए 2.70 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। अन्य ऋणदाताओं ने भी पिछले कुछ दिनों में सावधि जमा दरों में कटौती की है।
ICICI बैंक ने बचत खाता जमा ब्याज दर में 0.25% की कटौती की है।
नई ब्याज दरें
- ₹50 लाख तक की जमा राशि पर: 2.75%
- ₹50 लाख से अधिक जमा राशि पर: 3.25%
SBI बैंक की सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक सेविंग अकाउंट में 10 करोड़ से ज्यादा के बैलेंस पर 2.70% की सालाना ब्याज दे रहा है और अगर आपके SBI अकाउंट में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का बैलेंस है तो आपको 3% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगी। ये ब्याज दरें 15 अक्टूबर 2022 से लागू हैं।
PNB बैंक की सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर
पंजाब नेशनल बैंक 10 लाख रुपए तक के सेविंग अकाउंट बैलेंस पर 2.70% सालाना ब्याज देता है। साथ ही 10 लाख से 100 करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर 2.75% सालाना के हिसाब से ब्याज देता है। वहीं अगर सेविंग अकाउंट में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बैलेंस है तो आपको 3% सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगी।
HDFC बैंक की सेविंग अकाउंट पर नई ब्याज दर
12 अप्रैल 2025 से लागू हुए बदलाव के बाद 50 लाख रुपए से कम की शेष राशि पर 3 प्रतिशत की जो ब्याज मिलती थी, वो अब 2.75 प्रतिशत कर दी गई है। वहीं 50 लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट सेविंग अकाउंट में होने पर अब 3.25% के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगी, जो कि पहले 3.50% सालाना थी।