SEBI की बड़ी कार्रवाई, YouTuber अस्मिता पटेल पर बैन, 54 करोड़ जब्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:26 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक बार फिर से शेयर मार्केट में धांधली करने वालों पर नकेल कसी है। सेबी ने अस्मिता जितेंद्र पटेल नाम की यूट्यूबर पर बैन लगा दिया है। आरोप है कि अस्मिता ने गलत ट्रेडिंग टिप्स के जरिए निवेशकों को 104 करोड़ रुपए का चूना लगाया है, जिसमें से सेबी ने 54 करोड़ रुपए जब्त भी कर लिए हैं।

शिक्षा की आड़ में किया घोटाला

रिपोर्ट के मुताबिक, अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड प्लेटफॉर्म चलाती हैं और वहां पर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के बारे में सिखाया जाता है लेकिन एजुकेशन चैनल के बैनर तले उन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला कर दिया। सेबी ने अपनी जांच में पाया कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर Lets Make India Trade (LMIT), Masters in Price Action Trading (MPAT) और Options Multiplier (OM) जैसे पेड कोर्स चलाती थी और उन कोर्स में ट्रेडिंग सिखाने के साथ मार्केट में निवेश की सलाह भी दी जा रही थी। इस बात का खुलासा उनके प्लेटफॉर्म से जुड़े कुछ शिक्षकों ने ही किया।

सेबी ने जांच में पाया कि वह ट्रेडिंग सिखाने के नाम पर बकायदा कुछ चुनिंदा शेयरों को खरीदने के लिए कहा जाता था। मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के माध्यम से शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह दी जाती थी। यही नहीं, अस्मिता उनसे जुड़े निवेशकों का खास ब्रोकरेज फर्म में अकाउंट भी खुलवाती थीं।

SEBI ने जारी किया नोटिस

सेबी ने अस्मिता पटेल और पति जितेश जेतलाल पटेल और अन्य चार संस्थाओं को निवेश की सलाह देने और रिसर्च की सर्विस प्रोवाइड करने से बैन कर दिया है। सेबी ने उनकी कंपनी पर स्पष्टीकरण मांगा है कि उन पर बैन क्यों न लगाया जाए। अगर वह इसका ठीक जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके खिलाफ आगे और कड़ी कार्रवाई हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News