इंफोसिस विवाद: ''दोषी पाए जाने पर किसी को नहीं बख्शेंगे''

punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2017 - 06:52 PM (IST)

मुंबईः कामकाज के संचालन में कथित खामियों को लेकर आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस जांच के घेरे में आ गई है। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन यू के सिन्हा ने आज कहा कि यदि किसी तरीके का उल्लंघन पाया जाता है तो कोई कंपनी छोटी हो या बड़ी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।   

सिन्हा ने आज जिंस डेरिवेटिव्स पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमें किसी भी स्रोत से जो भी जानकारी मिलेगी उसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। सेबी का मानना है कि सिर्फ यदि कुछ आरोप लगाए गए हैं, तो जरूरी नहीं कि वे सच हों।’’ उन्होंने कंपनी का नाम लिए बिना कहा कि हम इस पर अपना दिमाग लगाना होगा और प्रक्रियाओं के हिसाब से चलना होगा। मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि यदि जांच के बाद कुछ गलत पाया जाता है तो इसके लिए जो भी चाहे छोटा हो या बड़ा जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News