Sebi ने दिया तीन फर्मां की फोरेंसिक आडिट का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने तीन फर्मों -ट्रिनिटी ट्रेडलिंक, इंडो ड्राइव साफ्टवेयर व एडीनेमिक्स सोल्यूशंस- की फोरेंसिक आडिट का आदेश दिया है। सेबी के जांच दायरे में आई 331 संदिग्ध मुखौटा कंपनियों की सूची में इन तीन फर्मों के नाम भी शामिल हैं।

सेबी ने 13 सितंबर को जारी अलग अलग आदेश में कहा है कि प्रथम दृष्टया एडीनेमिक्स सोल्यूशंस, इन्फो ड्राइव साफ्टवेयर व ट्रिनिटी ट्रेडलिंक खातों को गलत ढंग से पेश करने में संलिप्त रही। इससे पहले सेबी ने इस तरह की चार फर्मों आइरिस मीडियावक्र्स, हिट किट ग्लोबल सोल्यूशंस, केविट इंडस्ट्रीज व जीवी फिल्म्स की फोरेंसिक आडिट का आदेश दिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News