SEBI का माल्या को झटका, भारतीय बाजार में कारोबार करने पर लगाई रोक

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से तीन साल की और रोक लगा दी है। इसके अलावा नियामक ने यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड में गैरकानूनी तरीके से कोष को इधर उधर करने के मामले में किसी सूचीबद्ध कंपनी के निदेशक पद पर रहने पर पांच साल की रोक लगाई है।

सेबी ने इसके साथ ही कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों अशोक कपूर और पी ए मुरली पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है। जनवरी, 2017 में अंतरिम आदेश के जरिए नियामक ने माल्या और यूनाइटेड स्परिट्स के छह पूर्व अधिकारियों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई थी। इनमें कपूर और मुरली भी शामिल थे। अपने 38 पृष्ठ के आदेश में सेबी ने कहा है कि उसने माल्या पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से और तीन साल की रोक लगाई है। वह किसी सूचीबद्ध कंपनी में पांच साल तक निदेशक पद भी नहीं ले सकेंगे। कपूर और मुरली पर किसी कंपनी में निदेशक पद या महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर का पद लेने पर भी एक साल के लिए रोक लगाई है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News