SEBI ने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के तीन प्रमोटर सहित 11 कंपनियों पर जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कहा कि उसने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लि. के तीन प्रवर्तकों समेत 11 कंपनियों पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कंपनी के शेयरों से संबंधित हाजिर लेनदेन को लेकर बाजार नियमों के उल्लंघन करने पर लगाया गया है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कहा कि वीडियोकॉन के तीन प्रवर्तकों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

इलेक्ट्रोपार्ट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, वीडियोकॉन रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. और रोशी एप्लायंसेज प्राइवेट लि. तथा एक अन्य कंपनी पी-स्क्वायर फाइनेंशियल कंसल्टेंसी प्राइवेट लि. पर भी एक-एक लाख जुर्माना लगाया गया है। 

सेबी ने छह अगस्त को जारी अपने आदेश में बताया कि इसके अलावा सात कंपनियों एक्यूइटी मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, कोस्टल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, रिचहोल्ड प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, काबेरी गुड्स प्राइवेट लिमिटेड, इनवोरेक्स विनकॉम प्राइवेट लिमिटेड, आकांक्षा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड और गोदावरी कमर्शियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर भी एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News