SEBI की बोर्ड बैठक आज, लिए गए कई अहम फैसले

Thursday, Jun 21, 2018 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के निदेशक मंडल की बैठक में आज कई फैसले लिए गए हैं। सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी की अध्यक्ष्ता में हुई बैठक में शेयर बायबैक और टेकओवर में बदलाव को मंजूदी दे दी गई है। त्यागी ने कहा एनएसई को लोकेशन केस में अलग-अलग कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।



2 दिन में बताना होगा IPO का प्राइस बैंड
आईपीओ प्राइस बैंड घोषित करने की समयसीमा घटाई गई है। प्राइस बैंड घोषित करने की समयसीमा 5 दिन से घटाकर 2 दिन की गई है। थर्ड पार्टी एंटिटी के लिए कंसल्टेशन पेपर आएगा। साथ ही एफपीआई, म्युचुअल फंड रेगुलेशन को आसान किया जाएगा। त्यागी ने कहा सेबी को अभी आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर पर आरोपों को लेकर बैंक से जवाब नहीं मिला है।

Supreet Kaur

Advertising