इस कंपनी पर SEBI की सख्त कार्रवाई, Lower Circuit में शेयर, 85% तक टूट चुका है स्टॉक
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:42 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) एक बार फिर संकट में घिरी नजर आ रही है। बाजार नियामक सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आगामी स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। खबर के बाद से कंपनी के शेयर 16 अप्रैल को 5% के निचले सर्किट तक गिर गए।
SEBI ने कंपनी और इसके प्रमोटरों, अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ कथित फंड डायवर्जन और गलत खुलासों पर एक अंतरिम आदेश पारित किया। सेबी ने प्रमोटरों को किसी निर्देश या प्रबंधन से जुड़ी भूमिका पर रोक लगा दी है। सेबी ने इनपर सिक्योरिटीज ट्रेड करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
SEBI के आदेश में कहा गया है, "मौजूदा मामले में Gensol Engineering, एक लिस्टेड कंपनी में इंटर्नल कंट्रोल और कॉरपोरेट गवर्नेंस मानदंडों का पूरी तरह से टूटते देखा गया है। प्रमोटर एक लिस्टेड पब्लिक कंपनी को ऐसे चला रहे थे जैसे वह एक स्वामित्व वाली कंपनी हो. कंपनी के फंड को संबंधित पक्षों को भेजा गया और असंबंधित खर्चों के लिए उपयोग किया गया, जैसे कि कंपनी के फंड प्रमोटरों के गुल्लक हों।"
शनिवार को दी गई थी जानकारी
शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए कंपनी ने अपने इक्विटी शेयरों को 1:10 के रेशियो में विभाजित करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि सालाना बैठक में ₹10 के फेस वैल्यू वाले शेयर को ₹1 के फेस वैल्यू में विभाजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है और इस साल अब तक यह शेयर 85% तक टूट गया है।
शेयरों का हुआ है बुरा हाल
बता दें कि कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को 5% का लोअर सर्किट लगा था और यह शेयर 126.55 रुपए के 52 वीक लो प्राइस पर पहुंच गया था। बता दें कि बीएसई और एनएसई ने जेनसोल की सिक्योरिटी को ईएसएम (बढ़ी हुई निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। एक्सचेंजों ने 1,000 करोड़ रुपए से कम मार्केट कैप (एम-कैप) वाली मुख्य कंपनियों को ईएसएम ढांचे के तहत रखा है।