NDTV पर सेबी का बड़ा एक्शन, प्रणय और राधिका रॉय कंपनी में नहीं ले सकते कोई पद

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2019 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने एन.डी.टी.वी. लिमिटेड के तीन प्रवर्तकों को पूंजी बाजार में दो साल के लिए शुक्रवार को प्रतिबंधित कर दिया। इन प्रवर्तकों में प्रणय रॉय, राधिका रॉय और इन दोनों की कंपनी आर.आर.पी.आर. होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। सेबी ने प्रणय और राधिका को दो साल तक कंपनी के निदेशक मंडल या शीर्ष प्रबंधन में किसी भी तरह की भूमिका से भी प्रतिबंधित कर दिया। ये दोनों अब किसी अन्य कम्पनी के निदेशक मंडल या शीर्ष प्रबंधन में एक साल तक शामिल नहीं हो सकते हैं।
PunjabKesari
सेबी ने कहा कि तीन ऋण करार को लेकर अल्पांश शेयर धारकों से जानकारी छिपाकर कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। सेबी ने इसके लिए प्रणय, राधिका और आर.आर.पी.आर. होल्डिंग्स को फटकार भी लगाई। इन तीन ऋण करारों में एक आई.सी.आई. सी.आई. बैंक के साथ है जबकि दो अन्य करार बेहद कम ज्ञात कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के साथ है। थोक बिक्री का कारोबार करने वाली कंपनी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 2008 में हुई और कहा जाता है कि बाद में इसका मालिकाना हक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नाहटा समूह को दे दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News