सेबी, शेयर बाजारों ने बजट के दिन कारोबार व्यवस्था को चाक-चौबंद किया

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी तथा शेयर बाजारों ने बजट में की गई घोषणाओं के मद्देनजर अत्यधिक उतार-चढ़ाव की आशंका को देखते हुए निगरानी एवं जोखिम प्रबंधन प्रणाली को चाक चौबंद किया है। सूत्रों ने कहा कि नियामक ने एक्सचेंज के साथ क्लीयरिंग कारपोरेशन तथा अन्य बाजार इकाइयों से पेश होने वाली आर्थिक समीक्षा तथा एक फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किए जाने के मद्देनजर चौकसी सुनिश्चित करने को कहा है।  

निगरानी और जोखिम प्रबंधन प्रणाली की गहन रूप से समीक्षा की गई है ताकि अत्यधिक उतार-चढ़ाव की स्थिति से निपटा जा सके और गड़बड़ी वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

इसके अलावा नियामक भुगतान प्रक्रियाओं और अन्य बाजार गतिविधियों में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए रिजर्व बैंक तथा अन्य संस्थानों के साथ तालमेल बनाये रखेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व के वर्षाें में भी बजट के साथ अन्य महत्वपूर्ण दिनों पर नियामक तथा शेयर बाजार कड़ी निगरानी बरतते रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News