रिजर्व बैंक के समक्ष नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 11:32 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि खुदरा मुद्रास्फीति लगातार निम्न स्तर पर बनी हुई है ऐसे में रिजर्व बैंक के समक्ष अगली मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की बेहतर गुंजाइश है। सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिये सरकार की तरफ से प्रयास तेज किये जाने के बीच उन्होंने यह बात कही है। रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा 4 अक्तूबर को होनी है। अधिकारी ने कहा कि मुद्रास्फीति के अनुमानों देखते हुए मौद्रिक नीति में नरमी की गुंजाइश  है।

अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी विश्लेषण इस आधार पर किए गए हैं कि आने वाले मध्यम काल में मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के दायरे में रहेगी।  अधिकारी ने कहा कि जैसे ही नोटबंदी और जी.एस.टी. का प्रभाव कम होने लगेगा, हम उम्मीद करते हैं कि विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि आएगी। लेकिन रुपए की मजबूती के कारण भी यह क्षेत्र प्रभावित हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News