आम्रपाली समूह पर SC सख्त, तीन निदेशकों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 05:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली समूह के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। शीर्ष अदालत ने विभिन्न अदालती आदेशों का उल्लंघन करने पर आम्रपाली समूह के सीएमडी सहित तीन निदेशकों के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करके उनसे चार सप्ताह में जवाब मांगा है। इसके साथ ही तीनों की पुलिस हिरासत 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। 
PunjabKesari
न्यायामूर्ति यू यू ललित और न्यायामूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने तीनों निदेशकों से नोएडा सेक्टर-62 के थाना प्रभारी (एसएचओ) के समक्ष कल सुबह आठ बजे से पहले पेश होने को कहा। पीठ ने कहा है कि नोएडा पुलिस तीनों की सील की गई परिसम्पत्तियों के पास मौजूद रहेगी, जहां पुलिस के समक्ष समूह की कंपनियों के दस्तावेजों को सूचीबद्ध किया जाएगा। 
PunjabKesari

शीर्ष अदालत ने कहा कि दस्तावेजों को सूचीबद्ध करने के लिए आम्रपाली समूह की नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित सील किए गए प्रतिष्ठानों को अगले 15 दिन तक सुबह आठ से शाम छह बजे तक खोला जाएगा। इससे पहले समूह ने शीर्ष अदालत को बताया था कि अदालत के आदेश के अनुरूप नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बिहार के बक्सर और राजगीर में उनकी नौ परिसंपत्तियों को सील किया गया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News