SBI Vacancy 2024: आप भी बनना चाहते हैं एसबीआई क्लर्क? आज से शुरू हुआ आवेदन, जानें डिटेल्स

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकारी बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर क्लर्क भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए 7 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 27 दिसंबर 2024 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह वैकेंसी लद्दाख यूटी (लेह व कारगिल वैली - चंडीगढ़ सर्किल) के लिए है। वैकेंसी की संख्या 50 है। एससी के 04, एसटी के 05, ओबीसी के 13, ईडब्ल्यूएस के 05 पद हैं। 23 पद अनारक्षित हैं। एसबीआई बैंक क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2025 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2025 में होनी संभावित है।

क्या है योग्यता

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
  • आयु सीमा- 20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्र की गणना 1 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। अभ्यर्थियों का जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
  • सैलरी- 24050-64480 रुपये प्रति माह । शुरुआती सैलरी बेसिक पे 26050/। 

चयन प्रक्रिया- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू

नोटिस में कहा गया है कि “रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा में कुशल (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिए। भाषाओं की सूची उर्दू, लद्दाखी और भोटी (बोधि) हैं। चयन प्रक्रिया के एक भाग के रूप में स्थानीय भाषा के ज्ञान के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह ऑनलाइन मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लेकिन बैंक में शामिल होने से पहले आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे, उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाएगी। जो उम्मीदवार स्थानीय भाषा का अध्ययन करने के लिए 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं, उन्हें भाषा दक्षता परीक्षा से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी।

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग - 750 रुपए।
आरक्षित वर्गों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News