SBI Q1 Results: मुनाफे में SBI, जून तिमाही में 17035 करोड़ रुपए का लाभ

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:04 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 3 अगस्त को चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है। जून तिमाही में SBI के मुनाफे में 1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो 17035 करोड़ रुपए रहा। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 17.7 फीसदी की गिरावट आई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 16885 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 20698 करोड़ रुपए था। नेट इंटरेस्ट इनकम 41125 करोड़ रुपए रही। इस हफ्ते यह शेयर 848 रुपए (SBI Share Price) पर बंद हुआ।

PunjabKesari

कंपनी के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है और जून तिमाही के आखिरी में 2.21 फीसदी पर रहा जबकि मार्च 2024 तिमाही के आखिरी में यह 2.24 फीसदी और जून 2023 के आखिरी में 2.76 फीसदी पर था। जून 2024 के आखिरी में नेट एनपीए 0.57 फीसदी पर रहा जोकि मार्च के आखिरी में भी इसी लेवल पर था लेकिन जून 2023 के आखिरी में यह 0.71 फीसदी पर था। 

PunjabKesari

पिछली तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे?

बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे थे। बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 24% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपए हो गया था। वहीं, बैंक की आय में 3% का उछाल देखने को मिला था और ये 41,655 करोड़ रुपए पर पहुंच गई थी।

बैंक का ग्रॉस NPA भी Q-o-Q आधार पर 2.42% से घटकर 2.24 पहुंच गया था जबकि नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (Q-o-Q) पहुंच गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News