SBI: मुनाफा 2.2 गुना बढ़ा, एन.पी.ए. में भी कमी

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एस.बी.आई. का मुनाफा 2.2 गुना बढ़कर 2814 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 1263.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एस.बी.आई. की ब्याज आय 17.3 फीसदी बढ़कर 18,070.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में एस.बी.आई. की ब्याज आय 15,401.2 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एस.बी.आई. का ग्रॉस एन.पी.ए. 7.23 फीसदी से घटकर 6.9 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एस.बी.आई. का नेट एन.पी.ए.4.24 फीसदी से घटकर 3.71 फीसदी रहा है। चौथी तिमाही में रुपए में एस.बी.आई. का ग्रॉस एनपीए 1.08 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 1.12 लाख करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में रुपये में एस.बी.आई. का नेट एनपीए 61,430 करोड़ रुपये के मुकाबले 58,277 करोड़ रुपए रहा है।

जनवरी-मार्च तिमाही में एस.बी.आई. की प्रोविजनिंग 8942.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,740 करोड़ रुपए रही है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में बैंक की प्रोविजनिंग 13,147 करोड़ रुपए रही थी। चौथी तिमाही में एस.बी.आई. के नए एन.पी.ए. 10,185 करोड़ रुपए से घटकर 9755 करोड़ रुपए रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News