SBI ने शुरू किया देश का पहला सस्ता ''ग्रीन कार लोन''

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 'ग्रीन कार लोन' की शुरुआत की है। बैंक ने इसकी दरें सामान्य ऑटो लोन के मुकाबले 0.20 फीसदी कम तय की है लेकिन ग्रीन कार लोन के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई है। हालांकि, इस लोन के लिए सबसे कम EMI और पेपरवर्क भी कम से कम होगा। बैंक जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद लोन जारी कर देगा। आपको बता दें कि बैंक फिलहाल इस लोन के लिए अप्लाई करने वालों से प्रोसेसिंग फीस के तहत कोई भी चार्ज नहीं वसूलेगा।

क्या है ग्रीन कार लोन
एसबीआई ने इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को ब्याज में 0.20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। ये इलेक्ट्रिक कार की खरीदारी के लिए लॉन्च हुआ भारत का पहला ग्रीन कार लोन है। इस पहल का मकसद इलेक्ट्रिक वाहन की खरीदारी को बढ़ावा देना है।

SBI कार लोन गाड़ी के ऑन रोड प्राइज का 90 फीसदी रकम फाइनेंस करता है। ऑन रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट, कॉस्ट ऑफ एक्सेसरीज आदि होती है। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें: 
https://www.sbi.co.in/portal/web/personal-banking/sbi-car-loan-lite-scheme

ग्रीन कार लोन के फीचर्स

  • SBI के सामान्य कार लोन के मुकाबले ग्रीन कार लोन पर 0.20 फीसदी कम ब्याज देना होगा
  • SBI के ग्रीन कार लोन में 8 साल का रिपेमेंट पीरियड होगा
  • SBI के सामान्य कार लोन में 7 साल का रिपेमेंट पीरियड होता है
  • ग्रीन कार लोन लॉन्च होने के 6 महीने के भीतर SBI अपने ग्राहक से इस पर किसी भी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगा
  • न्‍यूनतम ब्याज दर, सस्‍ती EMI
  • अधिकतम 8 साल का लोन पीरियड
  • On Road फाइनेंस
  • On Road प्राइस पर रजिस्‍ट्रेशन व इंश्‍योरेंस
  • समय से पहले प्रीपेमेंट पर कोई शुल्‍क नहीं
  • अग्रिम ईएमआई नहीं
  • एफडी के अगेंस्‍ट लोन

जरूरी हैं ये डॉक्युमेंट

  • पिछले 6 महीने की बैंक स्‍टेटमेंट
  • 2 पासपोर्ट फोटो
  • पहचान पत्र : पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, DL
  • लेटेस्‍ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • व्‍यापारी वर्ग या अन्‍य के लिए 2 साल का रिटर्न
  • कृषि क्षेत्र के आवेदक के लिए जमीन के कागजात
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News