केरल बाढ़ः घरों की मुरम्मत के लिए SBI और मुत्थूट दे रहें हैं सस्ते लोन

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्लीः केरल में बाढ़ से हुई तबाही के बाद देशभर से कई लोगों और संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। वहीं एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) और मुत्थूट होम ने केरल के बाढ़ प्रभावित घरों की मुरम्मत एवं पुनर्निमाण में मदद करने के लिए कम दरों पर लोन देने की पेशकश की है। 

एसबीआई की ओर से केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों को घरों की मरम्मत के लिए 8.45 फीसदी की दर से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जा रहा है। बैंक की ओर से इसके लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। 30 नवंबर 2018 से पहले आने वाले आवेदन के लिए यह लागू होगा।

मुत्थूट होम भी 10 लाख रुपए तक के लोन दे रहा है जिसके लिए 20 साल तक की भुगतान अवधि का विकल्प है। वहीं, एलआईसी हाउसिंग की ओर से 15 लाख रुपए तक के लोन की पेशकश की गई है। इसके लिए 8.5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। यह 31 अक्टूबर तक वैध है।

एसबीआई की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि बाढ़ के दौरान केरल राज्य में संपत्ति का अभूतपूर्व नुकसान हुआ है और ऐसे समय में लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौटे सके इसके लिए मरम्मत और पुनर्निर्माण करने की आवश्यकता है। एसबीआई न्यूनतम ब्याज दर पर केरल के लोगों को लोन मुहैया करा रही है।

वहीं मुथूट फाइनेंस के प्रबंध निदेशक जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने कहा कि लोगों के पुनर्वास के लिए और राज्य के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए मुथूट फाइनेंस ने विशेष गृह सुधार योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे केरलवासियों को मदद मिलेगी साथ ही राज्य की बर्बाद अर्थव्यवस्था को वापस सुधारा जा सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News