SBI कार्ड को सेबी से आईपीओ लाने की अनुमति

Monday, Feb 17, 2020 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेस को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने नवंबर में सेबी के पास नवंबर में इसके लिए आवेदन किया था। सेबी ने 11 फरवरी को कंपनी को इसकी इजाजत दे दी है। 

आवेदन के दस्तावेजों के अनुसार इस आईपीओ में एसबीआई कार्ड 130,526,798 शेयरों तक की पेशकश करेगा। इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 93,233,427 शेयर कार्लाइन समूह की ओर से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है। बाजार सूत्रों के अनुसार इस आईपीओ का आकार 6,000 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है। 

jyoti choudhary

Advertising