कम जोखिम में मोटा रिटर्न, Post Office की इस योजना से बन सकता है 17 लाख का फंड, समझिए पूरा कैलकुलेशन
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 06:17 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः आज के दौर में सिर्फ कमाई करना ही काफी नहीं है, बल्कि पैसों को सही जगह निवेश करना भी उतना ही जरूरी हो गया है। सही निवेश न सिर्फ आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि भविष्य की चिंता से भी राहत देता है। अगर आप कम जोखिम में सुरक्षित और तय रिटर्न चाहते हैं, तो सरकारी बचत योजनाएं एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकती हैं।
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, क्योंकि इनमें निवेश की गई राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है। इन्हीं में से एक है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम, जिसमें रोजाना की छोटी बचत से लाखों रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है।
रोज 333 रुपए बचाइए, धीरे-धीरे बनेगा बड़ा फंड
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जमा कर सुरक्षित रिटर्न पाना चाहते हैं। इस स्कीम में फिलहाल 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है और इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है।
इस योजना की खास बात यह है कि निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपए प्रति महीने से की जा सकती है, जिससे आम आदमी के लिए भी यह स्कीम काफी आसान हो जाती है।
कैसे बनेंगे करीब 17 लाख रुपए? समझिए पूरा कैलकुलेशन
अगर आप रोजाना करीब 333 रुपए बचाते हैं, तो महीने में लगभग 10,000 रुपए का निवेश हो जाता है। इस रकम को लगातार 10 साल तक RD में निवेश करने पर कुल जमा राशि करीब 12 लाख रुपए होती है।
ब्याज के साथ मैच्योरिटी पर यह रकम बढ़कर करीब 17.08 लाख रुपए तक पहुंच सकती है यानी आपको लगभग 5.08 लाख रुपए का फायदा सिर्फ ब्याज से मिल सकता है।
कम जोखिम, सरकारी गारंटी और तय रिटर्न के साथ पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम लंबी अवधि में मजबूत फंड बनाने का आसान तरीका बन सकती है।
