IPO से सबसे ज्यादा पैसा जुटाने वाली कंपनी बनी सऊदी अरामको, अलीबाबा को पछाड़ा

Friday, Dec 06, 2019 - 11:06 AM (IST)

न्यूयॉर्कः सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया। कंपनी ने अपने मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको दुनिया की सबसे अहम तेल कंपनियों में से एक है और कच्चे तेल की सबसे बड़ी निर्यातक है।

अलीबाबा को पछाड़ा
सूत्रों ने बताया कि रियाद स्टॉक एक्सचेंज में अरामको के शेयर 32 रियाल के शुरुआती मूल्य पर बेचे जाएंगे। इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 1,700 अरब डॉलर बैठता है। इससे यह अब तक की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है। इससे पहले चीन की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे। उस समय अलीबाबा वॉल स्ट्रीट में उतरी थी।

2018 में कमाए 111 अरब डॉलर 
साल 2018 में कंपनी ने 111 अरब डॉलर का लाभ कमाया था। ये एपल और गूगल की कंपनी एल्फाबेट के कुल सालाना लाभ से भी अधिक है। बता दें कि अक्तूबर माह में अरामको के आईपीओ में थोड़ा विलंब हुआ था। हाल ही में सऊदी अरामको के क्रूड ऑयल फैसिलिटी सेंटर्स पर ड्रोन हमला हुआ था। जिसकी वजह से 28 साल बाद कच्चे तेल में एक दिन की सबसे ज्यादा तेजी आई थी। 

 

Supreet Kaur

Advertising