सलिल पारेख आज से संभालेंगे इंफोसिस के CEO की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्लीः सूचना प्रौद्योगिकी परामर्शदाता कंपनी कैपजेमिनी से आए सलिल पारेख मंगलवार यानी आज सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद ग्रहण करेंगे। 10 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी को नए नेतृत्व के तहत राजस्व वृद्धि और व्यापार रणनीति पर वापस से ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। उद्योग पर नजर रखने वालों का कहना है कि अलग-अलग संस्कृतियों के कर्मचारियों को संभालने का कौशल और प्रौद्योगिकी तथा बिक्री पर पारेख की मजबूत पकड़ उन्हें इंफोसिस के लिए सही उम्मीदवार बनाता है।

विशाल सिक्का के बाद यह दूसरी बार है जब इंफोसिस के 30 साल से ज्यादा के इतिहास में सीईओ की भूमिका के लिए किसी बाहरी उम्मीदवार का चुना गया हो। पारेख कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन और सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि के साथ काम करेंगे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News