इस साल जनवरी से मार्च के दौरान 13 प्रतिशत बढ़ी आवासीय इकाइयों की बिक्री: CBRE

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 02:23 PM (IST)

नई दिल्ली: इस साल की पहली तिमाही में आवास क्षेत्र में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं। संपत्तियों के संबंध में परामर्श देने वाली कंपनी सीबीआरई के अनुसार आलोच्य तिमाही में सात मुख्य शहरों में आवास कि बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी है। सीबीआरई के अनुसार देश के सात मुख्य शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आवास की बिक्री पिछले साल के पहले तीन महीनों में 29 हजार इकाइयों पर रही, जो इस साल की समान अवधि में बढ़कर 33 हजार इकाइयों पर पहुंच गई।

आलोच्य अवधि के दौरान नए आवास की आपूर्ति भी पिछले साल के 25,700 इकाइयों से बढ़कर 33 हजार इकाइयों पर पहुंच गई। सीबीआरई ने कहा कि आवास क्षेत्र में तेजी का कारण कीमतों का स्थिर रहना है। इससे मध्यम श्रेणी में सर्वाधिक तेजी आई। इसके बाद किफायती और महंगी आवासीय इकाइयों का स्थान रहा। उसने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी क्रियान्वयन तथा रेरा जैसे मुख्य नीतिगत सुधारों के प्रभाव में स्थिरता आने से भी बाजार में सुधार को समर्थन मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News