फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू बाजार में फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 7.77 प्रतिशत बढ़कर 275329 पर पहुंच गई जिसमें कारों की बिक्री 3.70 प्रतिशत और प्रयोगी वाहनों की 21.82 प्रतिशत बढ़ी है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महानिदेशि विष्णु माथुर ने आज यहां आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कुल मिला कर वाहन बाजार में धारणा सकारात्मक बनी हुई है।

दुपहिया वाहनों की बिक्री 23.77 प्रतिशत बढ़कर 16 लाख 85 हजार 814 पर पहुंच गई है। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 25.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 10 लाख 53 हजार 230 इकाई और स्कूटरों की बिक्री 23.96 प्रतिशत बढ़कर पांच लाख 60 हजार 653 इकाई हो गई। अर्थव्यवस्था की गति पकड़ने के साथ वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31.13 प्रतिशत बढ़कर 87 हजार 777 इकाई पर रही जबकि तिपहिया वाहनों की बिक्री 76.67 प्रतिशत बढ़कर 62 हजार 463 इकाई रही। सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 22.77 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 21 लाख 11 हजार 383 इकाई रही जबकि निर्यात 26.04 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख 58 हजार एक पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News