Why Rupee Down: डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी, RBI गवर्नर ने जताई चिंता, जानिए क्या कहा?

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 10:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर ने मौद्रिक नीति पर जानकारी देते हुए रुपए की डॉलर के मुकाबले लगातार हो रही गिरावट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में रुपए में मूल्यह्रास (depreciation) और बाजार में अस्थिरता देखने को मिली है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्रीय बैंक रुपए की स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और आवश्यकतानुसार कदम उठाएगा।

सितंबर के आखिरी हफ्ते में दबाव

सितंबर के अंतिम सप्ताह में रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले करीब 1.2% गिरी और यह अप्रैल 2025 के बाद के निचले स्तर पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 82.15 रुपए प्रति डॉलर से गिरकर लगभग 83.15 रुपए प्रति डॉलर तक आ गया।

गिरावट की वजह

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कमजोरी ग्लोबल आर्थिक बदलाव, अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की सख्त मौद्रिक नीति और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की वजह से आई है।

RBI की सतर्कता

RBI गवर्नर ने कहा कि सेंट्रल बैंक विदेशी मुद्रा बाजार की स्थिति को ट्रैक कर रहा है और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाएगा। उनका कहना है कि निवेशकों और कारोबारियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक अर्थव्यवस्था की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

विश्लेषकों के अनुसार, मौजूदा अस्थिरता फिलहाल अल्पकालिक हो सकती है लेकिन आने वाले दिनों में वैश्विक नीतिगत फैसलों और घरेलू आर्थिक सुधारों पर ही रुपए का रुझान निर्भर करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News