सरकार और RBI के बीच लड़ाई का रुपए पर असर, डॉलर के मुकाबले 74.11 रुपए पर पहुंचा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकार एवं रिजर्व बैंक के बीच खींचतान की चिंताओं के कारण डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी गहराती जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे कमजोर होकर 74.11 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। रुपए में कल भी कमजोरी देखने को मिली थी। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू बाजारों से विदेशी पूंजी की सतत निकासी के बीच शेयर बाजार में गिरावट के बीच मंगलवार को रुपए की विनिमय दर 23 पैसे नरम पड़ कर 73.68 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई।

PunjabKesari

बता दें कि केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच चल रहे तनाव के बीच रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। खबरों के मुताबिक अगर सरकार रिजर्व बैंक का सेक्शन 7 लागू करती है तो उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। सेक्शन 7 के तहत सरकार को यह अधिकार है कि वो आरबीआई के गवर्नर को गंभीर और जनता के हित के मुद्दों पर काम करने के लिए निर्देश दे सकती है। यह सेक्शन स्वतंत्रता के बाद अब तक उपयोग नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News