रुपया 12 पैसे फिसला, डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2016 - 06:34 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से आज अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 12 पैसे टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 67.19 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। भारतीय मुद्रा दो दिन में 28 पैसे लुढ़क चुकी है। गत कारोबारी दिवस यह 16 पैसे फिसलकर 67.07 रुपए प्रति डॉलर पर रही थी। डॉलर की तेजी से रुपए पर शुरू से ही दबाव रहा। यह 6 पैसे गिरकर 67.13 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। 

 

शेयर बाजार की दोपहर से पहले की तेजी के दम पर यह 67.05 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में भी कामयाब रहा लेकिन इसके बाद शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट से रुपए पर दबाव दोहरा हो गया और यह 67.21 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचेल स्तर तक उतर गया। अंत में पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में 12 पैसे नीचे 67.19 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। 

 

कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से रुपए पर दबाव रहा। शेयर बाजार की गिरावट के कारण भी यह फिसला। आज बी.एस.ई. का सैंसेक्स करीब 90 अंक उतर गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News